फलक नाज टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। जो कि कई हिट टीवी शोज और बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं।
इस्लाम में निकाह के बाद वलीमा किया जाता है। यह एक तरह की खास दावत होती है। वलीमा में परफेक्ट दिखने के लिए आप फलक नाज के सलवार-सूट कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करने की बात आती है तो ज्यादातर लड़कियों के जहन में प्लाजो सूट का ख्याल आता है। वलीमा पार्टी के लिए फलक नाज का यह काले रंग का सूट परफेक्ट रहेगा।
बात वलीमा की हो या फिर किसी अजीज पार्टी की। डॉट्स प्रिंटेड सूट हर इवेंट के लिए एवरग्रीन है। इसके लिए आप फलक नाज की इस आला यानी सर्वश्रेष्ठ लुक को जरूर देखें।
फलक नाज के इस पीले रंग के सूट में आपका लुक भी तारीफ के काबिल लगेगा। अगर आप चाहे तो उनकी तरह सूट के साथ नेट का दुपट्टा पेयर कर सकती हैं।
फलक नाज का यह शॉर्ट मिरर वर्क अनारकली सूट वलीमा के लिए बेहतरीन विकल्प है। मैचिंग दुपट्टा पेयर करने से ये खास अनारकली सूट आपकी लुक को रॉयल बना देगा।
अगर आप चाहती हैं कि वलीमा पार्टी में हर कोई लुक की तारीफ करें तो व्हाइट सूट ट्राई करें। इसमें फलक नाज भी बला की खूबसूरत लग रही हैं।
अगर आप चाहे तो फलक नाज का यह ग्रीन सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ग्रीन सूट में आपकी लुक बिल्कुल परफेक्ट लगेगी।