पुरानी शिफॉन साड़ी से बनवाएं ' कशिश' जैसे खूबसूरत लहंगे


By Shradha Upadhyay20, Feb 2024 06:38 PMjagran.com

टीवी की कशिश

आमना शरीफ टीवी की फेमस अभिनेत्री रह चुकी हैं। जिन्होंने टीवी सीरियल 'कहीं तो होगा' में कशिश के किरदार से अपनी पहचान बनाई थी।

सोशल मीडिया पर जलवा

आज एक्ट्रेस पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं।

इंडियन वियर में माशाल्लाह

आमना शरीफ इंडियन वियर में बला की खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको उनके गॉर्जियस लहंगे दिखाने जा रहे हैं। जिनपर आप भी फिदा हो जाएंगे।

पुरानी शिफॉन साड़ी से बनवाएं लहंगे

एक्ट्रेस के लहंगों का शानदार कलेक्शन है। ऐसे में आप अपनी मम्मी की पुरानी साड़ियों से डीवा की तरह खूबसूरत लहंगे बनवा सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

इस तरह की फ्लोरल साड़ियां हर किसी के पास होती है। ऐसे में आप भी आमना की तरह फ्लोरल लहंगा और मार्केट से इस तरह की चोली पेयर कर सकती हैं।

रेड लहंगा लुक

प्लेन लाल रंग की साड़ी से आप भी आमना के जैसा खूबसूरत सा लहंगा तैयार करवा सकती हैं। इसके साथ नूडल स्ट्रैप चोली काफी जंच रही है।

रफल लहंगा लुक

अभिनेत्री का पिंक कलर का प्रिंटेड रफल लहंगा बैकलेस चोली से आप खुद को संवार सकती हैं। इसके साथ डीवा ने पौनी हेयर स्टाइल पेयर की है।

ब्रॉड बॉर्डर लहंगा

यदि आपके पास ऐसी कोई ब्रॉड बॉर्डर साड़ी है तो आप उससे एक्ट्रेस के जैसा फ्लेयर लहंगा और फुल स्लीव्स चोली बनवा सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ