डेट नाइट पर पहनें Shraddha Das के 8 सेसी गाउन


By Shradha Upadhyay20, Feb 2024 06:33 PMjagran.com

शानदार अभिनेत्री श्रद्धा दास

श्रद्धा दास हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

श्रद्धा दास हॉट एंड बोल्ड लुक्स

इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक आते ही जमकर इंटरनेट पर वायरल होने लगता है।

श्रद्धा दास सेसी गाउन

आज हम आपको डीवा के वार्डरोब से उनका सेसी गाउन कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप पार्टनर संग डेट नाइट पर कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।

सेक्विन गोल्डन गाउन

एक्ट्रेस इस गोल्डन कलर के सेक्विन नूडल स्ट्रैप गाउन में कहर ढहा रही हैं। ये लुक डेट नाईट के लिए एकदम परफेक्ट है।

ब्लैक हाई स्लिट गाउन

श्रद्धा दास का हाई स्लिट गाउन ब्लैक गाउन काफी बोल्ड लुक दे रहा है। साथ में डीवा ने पिंक लिपस्टिक डबल लेयर नेकपीस जंच रहा है।

हाल्टर नेक गाउन

अभिनेत्री का व्हाइट कलर हाल्टर नेक डीपनैक गाउन में किलर अदाएं फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं।

वन शोल्डर गाउन

डेट नाइट में अगर आपने श्रद्धा दास के इस वन शोल्डर गाउन को कैरी कर लिया। तो आपका पार्टनर आपके ऊपर फिदा हो जाएगा।

डीपनैक गाउन लुक

पार्टी या डेट नाईट दोनों के लिए एक्ट्रेस का डीपनैक ग्लिटरी गाउन बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में आप इसे जरूर कॉपी करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ