परिधि शर्मा टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी की जोधा बनकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। आज डीवा टीवी जगत का फेमस चेहरा हैं।
अभिनेत्री शानदार अभिनेत्री होने के साथ फैशन क्वीन भी हैं। जिनका ड्रेसिंग सेंस काफी स्टाइलिश और खूबसूरत होता है।
आज हम आपको टीवी जी जोधा की स्टाइलिश कुर्तियों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस में कैरी करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।
समर सीजन में ऑफिस के लिए इस तरह की टाई एंड डाई कुर्ती काफी बेस्ट रहती है। ये ऑफिस में आपके लुक को गॉर्जियस बना देंगी।
परिधि ब्लैक कलर फ्लोरल प्रिंट कुर्ती में ब्यूटीफुल लग रही हैं। आप गर्मियों में इसे अपना ऑफिस लुक बना सकती हैं।
इस तरह की कॉटन सिल्क सिंपल सोबर कुर्तियां जींस के साथ काफी स्टनिंग लुक देती हैं। ऐसे में आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं।
आप चाहे तो ऐसी लूज अनारकली कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। ये गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
ऐसे में यदि आपको भी जोधा का शानदार कुर्ती कलेक्शन पसंद आया हो तो आप इससे आइडिया लेकर इन्हें कॉपी कर सकती हैं।