टीना दत्ता टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं, जो कि अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। डीवा का हर लुक मॉडर्न होता है।
आज हम आपको टीना दत्ता की मैक्सी ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन वेकेशन और ऑफिस हर जगह स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ऑफ व्हाइट कलर की फ्लेयर मैक्सी ड्रेस में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। उनका ये लुक वेकेशन के लिए बेस्ट है।
रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट कट आउट मैक्सी ड्रेस में डीवा का हॉट लुक देखा जा सकता है। आप इसे पार्टी से लेकर ऑफिस तक का लुक बना सकती हैं।
गर्मियों में ऑफिस के लिए टीना की प्लेन ब्लैक कॉटन मैक्सी ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप जरूर ट्राई करें।
एक्ट्रेस मल्टीकलर शिफॉन मैक्सी ड्रेस में काफी स्मार्ट लग रही हैं। उनका ये लुक समर वेकेशन पर कूल लुक देगा।
समर सीजन में इस तरह की कॉटन रेयॉन हाल्टर नेक मैक्सी ड्रेस काफी क्लासी लुक देती हैं। बीच वेकेशन के लिए ऐसी ड्रेसेज परफेक्ट रहती हैं।
ऑफिस हो या वेकेशन हर जगह आप टीना की जैसी पोल्का डॉट मैक्सी ड्रेस से खुद को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। गर्मी में ये आपको यूनिक लुक देगा।