हैवी बाजुओं के लिए बेस्ट हैं 'अनुपमा' के स्लीव्स डिजाइन


By Shradha Upadhyay14, Oct 2024 03:06 PMjagran.com

टीवी की अनुपमा रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने ऑनस्क्रीन टीवी की अनुपमा बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। डीवा अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस को लेकर भी छाई रहती हैं।

रुपाली गांगुली स्लीव्स डिजाइन

आज हम आपको फैशन डीवा रुपाली गांगुली के स्लीव्स डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप हैवी बाजू पर ट्राई करके उसको स्लिम लुक दे सकती हैं।

पफ स्लीव्स ब्लाउज

आप हैवी बाजू के लिए अनुपमा के जैसा पफ स्लीव्स ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।

फुल स्लीव्स ब्लाउज

हैवी बाजू के लिए डीवा के जैसा फुल स्लीव्स ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपकी आर्म्स पतली दिखने के साथ काफी स्मार्ट भी लगती हैं।

मेगा बाजू

आप रूपले गांगुली के जैसी मेगा बाजू भी बनवा सकती हैं। इसे आप अपने साड़ी या लहंगे किसी के भी संग ट्राई कर सकती हैं।

वन फोर्थ स्लीव्स

अभिनेत्री ने साड़ी के संग वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। ऐसे में आप भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।

अम्ब्रेला स्लीव्स डिजाइन

इस तरह के अम्ब्रेला स्लीव्स डिजाइन वैसे तो हर तरह की बाजू पर खिलते हैं, लेकिन हैवी बाजू के लिए ये एकदम बेस्ट रहते हैं।

ब्रॉड कट स्लीव्स

इस तरह की ब्रॉड कट स्लीव्स भी हैवी बाजू को ग्लैमरस लुक देती हैं। इसे आप अपने टेलर से बनवाकर एक बार जरूर ट्राई करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ