'करवाचौथ स्पेशल' 10 बेस्ट साड़ी-ब्लाउज और हेयर स्टाइल लुक्स


By Shradha Upadhyay11, Oct 2024 06:12 PMjagran.com

करवाचौथ स्पेशल लुक

इस साल 20 अक्टूबर को करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। जिसमें अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में आज हम आपको कुछ साड़ी-ब्लाउज और हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप ट्राई कर सकती हैं।

गॉर्जियस पिंक लुक

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश पिंक कलर की कट दाना एम्ब्रॉडयरी साड़ी विद हैवी वर्क वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसके संग गजरा बन हेयर स्टाइल बेस्ट लग रही है।

खूबसूरत गोल्डन लुक

करवाचौथ के लिए डीवा के जैसी शाइनी गोल्डन प्लेन सिल्क साड़ी गोल्डन जरी वर्क कंट्रास्ट व्हाइट ब्लाउज खूबसूरत लुक दे रहा है। इसके साथ ही फुल गजरा बन पेयर किया है।

ब्यूटीफुल रेड लुक

त्योहारों पर लाल रंग शुभ होने के साथ अच्छा भी लगता है। ऐसे में आप एक्ट्रेस के जैसी गोल्डन बॉर्डर रेड साड़ी मैचिंग वी नेक ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। इसके संग हाफ हेयर विद फ्रंट फ्लिक्स जंच रहा है।

अट्रैक्टिव येलो लुक

आप करवाचौथ पर कीर्ति के जैसी येलो ऑर्गेंजा फैब्रिक गोटा वर्क साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज से खुद को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। इसके संग हाफ कर्ल ओपन हेयर स्टाइल करें।

स्टाइलिश ग्रीन लुक

अभिनेत्री का डार्क ग्रीन सिल्क गोल्डन लाइनिंग साड़ी प्लेन ब्लाउज लुक स्टाइलिश लग रहा है। ऐसी साड़ी के संग लो बन हेयर स्टाइल जंचेगा।

मल्टीकलर साड़ी लुक

आजकल इस तरह की मल्टीकलर साड़ियां काफी फैशन में हैं। तो आप इस करवाचौथ ऐसी बीड्स वर्क साड़ी फ्रिल स्लीव्स विद पॉम पॉम लेस ट्राई करें। इसके संग हाफ हेयर स्टाइल पेयर करें।

ब्लू नेटिड साड़ी

आप चाहे तो ऐसी ब्लू गोल्डन वर्क नेटिड पल्लू साड़ी प्लेन स्लीव्लेस ब्लाउज के संग पहन सकती हैं। इसके साथ फ्रंट ट्विस्ट ओपन हेयर लुक दिया जा सकता है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ