Teenage गर्ल्स को हॉट बना देंगे 'अविका' के सेसी वेस्टर्न लुक्स


By Shradha Upadhyay20, Oct 2023 03:24 PMjagran.com

चाइल्ड आर्टिस्ट

अविका गौर ने टीवी के फेमस सीरियल बालिका वधु में छोटी आनंदी के किरदार से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज एक्ट्रेस बड़ी होने के साथ काफी स्टाइलिश भी हो गई हैं।

मूवी

टीवी के साथ अब अविका फिल्मों में भी एंट्री मार चुकी हैं। हाल में उनकी हॉरर फिल्म 1920 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

हॉट-सेसी लुक्स

अपने फैशन सेंस को लेकर इंटरनेट पर छाई रहने वाली एक्ट्रेस के आज हम हॉट-सेसी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें टीनेज गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर

आप किसी क्लब पार्टी या बर्थडे पार्टी में अविका की इस ऑफ शोल्डर ड्रेस से खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

रेड लवर्स

रेड लवर्स के लिए डीवा की ये रेड ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। डेट नाइट के लिए ये ऑउटफिट बेस्ट रहेगा।

फंकी लुक

टीनेज गर्ल्स फंकी लुक के लिए अविका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। एक्ट्रेस की मिनी माउस हेयर स्टाइल काफी सूट कर रही है।

कर्वी गर्ल्स

यदि आपका फिगर कर्वी है तो आप भी खुद को एक्ट्रेस की तरह हाईवेस्ट जींस और क्रॉप टॉप से स्टाइलिंग कर सकती हैं।

रैप ड्रेस

इस तरह की रैप ड्रेस भी टीनेज गर्ल्स पर काफी कूल लुक देती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कर्ली हेयर पेयर किए हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ