टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे इन दिनों ने हाल में इंस्टा पर थाईलैंड में अपनी वेकेशन एन्जॉय कर रहीं हैं। जहां से उन्होंने अपना हॉट बिकिनी लुक शेयर किया है।
डीवा की इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सृष्टि अपनी छुट्टियों को काफी एन्जॉय कर रही हैं।
अपनी थाईलैंड वेकेशन की फोटोज सृष्टि लगातार फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।
एक्ट्रेस घूमने की बेहद शौकीन हैं। डीवा की ये फोटो भी किसी वेकेशन की है।
सृष्टि को तस्वीरें भी उनके पहले थाईलैंड वेकेशन की हैं। जिसमे डीवा नियोन कलर मोनोकिनी में कहर ढहा रही हैं।
सृष्टि रोड ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी सीरियल 'कुछ इस तरह' से की थी।