तमन्ना भाटिया का इन 5 साड़ी में 'शाही अंदाज'


By Shradha Upadhyay07, Aug 2023 01:13 PMjagran.com

साउथ/हिंदी

तमन्ना भाटिया हिंदी समेत साउथ इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ डीवा की अदाओं पर भी फैंस फिदा हैं।

अपकमिंग फिल्म

आगामी 10 अगस्त को एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

शाही अंदाज

एक्ट्रेस का हर साड़ी लुक काफी यूनिक और अट्रैक्टिव होता है। आज हम आपको तमन्ना का साड़ियों में शाही अंदाज दिखाने जा रहे हैं।

बनारसी साड़ी

हाल में अभिनेत्री ने ग्रीन, पिंक शेड साड़ी, गोल्डन वर्क ब्लाउज के साथ बालों में गजरा, गोल्डन ज्वैलरी में रॉयल लुक शेयर किया है। जो कि इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

ग्रीन साड़ी

तमन्ना का ये ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी लुक बेहद गॉर्जियस है। पार्टी में ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

रॉयल लुक

एक्ट्रेस का येलो एम्ब्रॉयडरी साड़ी, स्लीक नेकपीस ज्वैलरी लुक काफी रॉयल है।

स्टाइलिश लुक

तमन्ना का ये प्लेन शिमरी साड़ी, पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ चोकर नेकपीस और बेल्ट काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

सेक्विन साड़ी

फेस्टिवल के लिए डीवा का ये शिमरी डबल शेड साड़ी, चोकर नेकपीस लुक बेस्ट है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ