कृष्णा मुखर्जी टीवी की अभिनेत्री हैं। जो कि टीवी शो 'ये हैं मोहोब्बतें' में आलिया राघव भल्ला के किरदार से घर-घर में पॉपुलर हुई थीं।
इन दिनों एक्ट्रेस पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपनी पर्सनल लाइफ और ग्लैमरस अंदाज के चलते छाई रहती हैं।
कृष्णा मुखर्जी वैसे तो हर तरह के ऑउटफिट में कहर ढाती हैं। लेकिन उनके इंडियन लुक्स काफी अट्रैक्टिव होते हैं। जिनमें डीवा बेहद खूबसूरत भी दिखती हैं।
अभिनेत्री के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। साड़ी में कृष्णा बेहद खूबसूरत भी लगती हैं। फैंस भी उनके साड़ी लुक्स पर मरमिटते हैं।
वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप भी इस वेडिंग सीजन कुछ डिफरेंट ट्राई करने का सोच रही हैं। तो एक्ट्रेस की सिल्क साड़ियों से खुद को रॉयल लुक दे।
पिंक कलर की जरी वर्क सिल्क साड़ी में अभिनेत्री काफी गॉर्जियस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने चोकर नेकपीस और गजरा बन हेयर स्टाइल पेयर किया है।
कृष्णा मुखर्जी की येलो सेल्फ प्रिंट कॉटन सिल्क साड़ी आपके वेडिंग लुक को मॉडर्न बना देगी। इसके साथ कंट्रास्ट कलर कट स्लीव्स ब्लाउज बेस्ट लुक दे रहा है।
रेड कलर की व्हाइट एम्ब्रॉयडरी वाली सिल्क साड़ी में अभिनेत्री कयामत ढहा रही हैं। इस तस्वीर में कृष्णा अपने पति संग नजर आ रही हैं।