नई नवेली दुल्हन कैरी करें Rakul Preet के यूनिक सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay11, May 2024 11:00 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह

कन्नड़ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रकुल प्रीत आज तमिल, तेलुगु समेत हिंदी फिल्मों में भी शानदार अभिनय के चलते छा गई हैं।

स्टाइल आइकन रकुल प्रीत

रकुल प्रीत एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ स्टाइल आइकन भी हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस तारीफ के काबिल होता है। इंडियन हो या वेस्टर्न डीवा का हर लाजवाब होता है।

रकुल प्रीत सिंह एथनिक लुक्स

अभिनेत्री एथनिक अटायर में अप्सरा लगती हैं। एक्ट्रेस के साड़ी, लहंगे से लेकर सलवार-सूट हर अंदाज डिफरेंट होता है। जिनको काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।

रकुल प्रीत सिंह सलवार-सूट

आज हम आपको एक्ट्रेस का सलवार-सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसे न्यूली मैरिड ससुराल में पहन सकती हैं।

सिल्क शरारा सूट

हाल में रकुल ने इंस्टाग्राम पर गोल्डन कलर के शरारा सिल्क सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं।

स्ट्रेट चूड़ीदार सूट

आप इस तरह के स्ट्रेट चूड़ीदार सूट भी ससुराल में कैरी कर सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देते हैं।

पेप्लम स्टाइल सूट

आजकल पेप्लम सूट काफी चलन में हैं। ऐसे में नई नवेली पंजाबी कुड़ी रकुल प्रीत की तरह पेप्लम स्टाइल सूट पहनकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

अनारकली सूट

आप ससुराल में अभिनेत्री की तरह हैवी घेर अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ उन्होंने गजरा बन हेयर स्टाइल से खुद को दोगुना प्रिटी लुक दिया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ