40 प्लस फॉलो करें Karishma Tanna का फिटनेस रूटीन , दिखेंगी स्लिम


By Shradha Upadhyay08, Mar 2024 10:30 AMjagran.com

फेमस टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि सीरियल्स, रियलिटी शोज समेत फिल्मों और वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

करिश्मा की फिटनेस पर फिदा

अभिनेत्री की शानदार एक्टिंग के साथ फैंस उनकी फिटनेस और ब्यूटी पर अपना दिल हारते हैं। आज भी उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है।

एज इन नंबर

40 साल की उम्र में भी करिश्मा ने खुद को काफी फिट किया हुआ है। हर कोई उनके जैसा फिगर पाना चाहता है।

करिश्मा तन्ना फिटनेस सीक्रेट

आज हम आपको करिश्मा तन्ना का फिटनेस सीक्रेट बताएंगे। एक्ट्रेस किस रुटीन से इस उम्र में भी खुद को एकदम फिट रखती हैं।

योगा लवर करिश्मा

करिश्मा तन्ना की फिटनेस का राज है उनका योगा लवर होना। एक्ट्रेस डेली योगा जरूर करती हैं। जिसमें वो एरियल, शीर्षासन बकासन और चक्रासन जैसे योग करती हैं।

डेली वर्कआउट

योगा के साथ करिश्मा के डेली रूटीन में उनका जिम में जाकर घंटो वर्कआउट करना भी शामिल है। जिसमें वो कार्डियो, वेट ट्रेंनिग , मसल्स स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसी एक्सरसाइज करती हैं।

हेल्दी हाइट

इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी डाइट का भी खूब ख्याल रखती हैं। जिसमें वो सीजनल फल और हरी सब्जियों के साथ फ्रूट्स और जूस जरूर लेती हैं।

पानी का भरपूर सेवन

एक्ट्रेस का मानना है कि हमे अपनी बॉडी को हाइड्रेट करने, स्किन ग्लो और शरीर से एंटीऑक्सीडेंट बाहर निकालने के लिए दिनभर में ढेर सारा पानी पीना बेहद जरूरी है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ