Single Mother हैं टीवी की ये फेमस हसीनाएं


By Shradha Upadhyay07, Mar 2024 10:46 PMjagran.com

टीवी की सिंगल मदर

टीवी इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी हसीनाएं हैं जो शादी के बाद पति से अलग होने पर खुद अकेले बच्चों की परवरिश कर रही हैं। आइये देखें टीवी की सिंगल मदर की लिस्ट।

जूही परमार

टीवी पर कुमकुम बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाली जूही परमार भी सिंगल मदर हैं। एक्ट्रेस के एक बेटी है।

श्वेता तिवारी

टीवी की फेमस हसीना श्वेता तिवारी पति राजा से तलाक के बाद खुद दो बच्चों एक बेटा और बेटी की देखभाल कर रही हैं।

उर्वशी ढोलकिया

पर्दे पर कोमोलिका के किरदार से फैंस का दिल जीतने वाली उर्वशी ढोलकिया खुद दो बेटों को संभाला रही है।

शुभांगी अत्रे

भाभीजी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे शादी के कई साल बाद पति से अलग हो गई। अब वो अपनी बेटी की खुद परवरिश कर रही हैं।

दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने शालीन भनौट से तलाक के बाद सिंगल मदर बन बेटे की अच्छी तरह देखरेख कर रही हैं।

चारु आसोपा

सुष्मिता सेन की भाभी और फेमस टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा ने पति से तलाक लेने के बाद अकेले दम पर बेटी का ध्यान रखा।

चाहत खन्ना

टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना ने दो शादियां की और दोनों असफल रही। अब एक्ट्रेस खुद दो बेटियों की देखभाल कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ