ऑफिस में होगी तारीफ, पहनें Divyanka की 6 'शार्ट ड्रेसेज'


By Shradha Upadhyay11, May 2024 04:00 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। जो कि कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस को 'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल में इशिता के किरदार से खास पहचान मिली।

39 की उम्र में ग्लैमरस लुक्स

39 साल की एक्ट्रेस इस उम्र में भी यंग दिखती हैं। अपने ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस से डीवा यंग अभिनेत्रियों को मात देती नजर आती हैं।

दिव्यांका शार्ट समर ड्रेसेज

तो यदि आप भी दिव्यांका के फैशन सेंस को कॉपी करना चाहती हैं। तो इस समर सीजन उनकी शार्ट ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।

काफ्तान स्टाइल ड्रेस

हाल में अभिनेत्री ने डबल शेड काफ्तान स्टाइल ड्रेस में अपना कूल लुक शेयर किया है। जो कि आप ऑफिस और समर वेकेशन दोनों पर पहन सकती हैं।

प्रिंटेड हाई नेक ड्रेस

दिव्यांका की प्रिंटेड हाई नेक शार्ट ड्रेस समर सीजन के लिए परफेक्ट है। ऑफिस में ये आपको फंकी लुक देगी।

कॉटन ब्रॉड कॉलर ड्रेस

ब्लैक लवर्स के लिए अभिनेत्री की ब्लैक ब्रॉड शोल्डर सिंपल सोबर कॉटन शार्ट ड्रेस बेस्ट रहेगी। ऑफिस में लोग आपके दीवाने हो जाएंगे।

पफ स्लीव्स शार्ट ड्रेस

ऑफिस में हर कोई आपको इस ब्लू पफ स्लीव्स शार्ट ड्रेस में देखकर आपकी तारीफ करेगा। ये आपको ब्यूटीफुल और क्यूट लुक देगी।

पिंक नेटिड ड्रेस

ऑफिस में कैरी करने के लिए दिव्यांका की बेबी पिंक नेटिड ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन है। ये आपको एकदम स्मार्ट लुक देगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ