दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। जो कि कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस को 'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल में इशिता के किरदार से खास पहचान मिली।
39 साल की एक्ट्रेस इस उम्र में भी यंग दिखती हैं। अपने ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस से डीवा यंग अभिनेत्रियों को मात देती नजर आती हैं।
तो यदि आप भी दिव्यांका के फैशन सेंस को कॉपी करना चाहती हैं। तो इस समर सीजन उनकी शार्ट ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।
हाल में अभिनेत्री ने डबल शेड काफ्तान स्टाइल ड्रेस में अपना कूल लुक शेयर किया है। जो कि आप ऑफिस और समर वेकेशन दोनों पर पहन सकती हैं।
दिव्यांका की प्रिंटेड हाई नेक शार्ट ड्रेस समर सीजन के लिए परफेक्ट है। ऑफिस में ये आपको फंकी लुक देगी।
ब्लैक लवर्स के लिए अभिनेत्री की ब्लैक ब्रॉड शोल्डर सिंपल सोबर कॉटन शार्ट ड्रेस बेस्ट रहेगी। ऑफिस में लोग आपके दीवाने हो जाएंगे।
ऑफिस में हर कोई आपको इस ब्लू पफ स्लीव्स शार्ट ड्रेस में देखकर आपकी तारीफ करेगा। ये आपको ब्यूटीफुल और क्यूट लुक देगी।
ऑफिस में कैरी करने के लिए दिव्यांका की बेबी पिंक नेटिड ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन है। ये आपको एकदम स्मार्ट लुक देगी।