सिंपल साड़ी संग पहनें Mimi Chakraborty के Hot ब्लाउज


By Shradha Upadhyay11, May 2024 02:52 PMjagran.com

बंगाली ब्यूटी मिमी चक्रवर्ती

मिमी चक्रवर्ती फेमस बंगाली अभिनेत्री हैं। जो कि एक्टिंग के साथ राजनीति की दुनिया में भी हैं। एक्ट्रेस बंगाली इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं।

ब्यूटी क्वीन मिमी

अभिनेत्री एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ ब्यूटी क्वीन भी हैं। जो कि अपने हर ऑउटफिट में इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं।

मिमी स्टाइलिश साड़ी लुक्स

मिमी चक्रवर्ती के साड़ी लुक्स बेहद स्टाइलिश होते हैं। जिसमें वो बला की खूबसूरत लगती हैं। उनका हर डिफरेंट साड़ी स्टाइल दिल चुरा लेता है।

मिमी हॉट ब्लाउज

साड़ी के साथ डीवा के ब्लाउज भी कातिलाना होते हैं। तो आइए आज उनका हॉट ब्लाउज कलेक्शन देख लेते हैं। जिसको आप प्लेन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

हैवी ग्लिटरी वर्क ब्लाउज

अभिनेत्री का बेज कलर ग्लिटरी वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज काफी हॉट लग रहा है। ये प्लेन साड़ी के साथ खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देगा।

ब्रॉड नेक विद पफ स्लीव्स

मिमी ने सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्रॉड नेक फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। जो कि काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आप भी अपनी किसी प्लेन साड़ी के साथ एक्ट्रेस की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज से खुद को बोल्ड बना सकती हैं।

वी शेप स्ट्रैप ब्लाउज

मिमी ने सेक्विन साड़ी के साथ वी शेप नेक ब्लाउज से खुद को किलर लुक दिया है। जो कि बेहद क्लासी लग रहा है।

ऐसे ही हॉट ब्लाउज डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ