अंकिता -विक्की देते हैं परफेक्ट फैशन गोल्स


By Shradha Upadhyay07, Aug 2023 04:26 PMjagran.com

पवित्र रिश्ता फेम

टीवी का फेमस शो 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 'अर्चना'के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।

सोशल मीडिया

अंकिता इन दिनों छोटे पर्दे से दूरी बना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

अंकिता-विक्की

अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन संग सात फेरे लिए। इसके साथ ही अब ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर परफेक्ट फैशन गोल्स देते नजर आते हैं।

लेटेस्ट लुक

हाल में अंकिता ने पति संग मैचिंग ट्रेडिशनल ऑउटफिट में अपना क्लासी लेटेस्ट लुक शेयर किया है।

परफेक्ट पेयर

अंकिता और विक्की अपने हर अटायर में परफेक्ट पेयर लगते हैं। कपल का ये लाइट बनारसी साड़ी और विक्की का ग्रीन कुर्ता-पजामा लुक शानदार है।

शानदार बांड

अपनी हर फोटो में ये फेमस कपल एक शानदार बांड शेयर करता नजर आता है। अंकिता-विक्की का ये गोल्डन साड़ी सफारी सूट लुक अट्रैक्टिव है।

लवली कपल

इंडियन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में ये लवली कपल डेशिंग दिखता है। दोनों का ये व्हाइट पिंक लुक काफी स्टाइलिश है।

इंस्पिरेशन

ऐसे में कोई भी कपल इन दोनों के एलिगेंट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकता है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ