आमना शरीफ की शिमरी ड्रेसेज लुक्स में लगा देगी चार चांद


By Akanksha Jain12, May 2023 12:19 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस

आमना शरीफ ने कई धारावाहिक शो में काम किया है। कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के किरदार में एक्ट्रेस को लोगों ने बहुत पसंद किया।

पार्टी लवर

आमना शरीफ के पास पार्टी आउटफिट का शानदार कलेक्शन है, एक्ट्रेस को पार्टीज का बहुत शौक है।

बीच बेबी

पार्टी के अलावा एक्ट्रेस को घूमना भी बहुत पसंद है, खासकर बीच उनकी फेवरेट प्लेस है।

शिमरी आउटफिट

आमना शरीफ सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं, आप भी उनके इन शिमरी आउटफिट से इंस्पिरेशन लें।

हॉट इन रेड

रेड कलर की प्लेन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने शिमरी ब्लाउस कैरी किया है, एक्ट्रेस इस लुक में बेहद हॉट लग रहीं हैं।

ब्लू आउटफिट

ब्लू शॉट्स के साथ आमना ने ब्लू शिमरी टॉप कैरी किया है, एक्ट्रेस ने अपने लुक को श्रग से पूरा किया है।

फैशनिस्टा

फैशन सेंस के मामले में आमना शरीफ किसी से भी पीछे नहीं हैं, एक्ट्रेस का हर लुक बेहद शानदार होता है।

आप भी करें ट्राई

अगर आप भी पार्टी की शान बनना चाहती हैं तो आमना शरीफ के इन शिमरी आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ