15 सालों से लगातार जनता का दिल जीतने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज घर-घर में फेमस है। आइए जानते हैं अभी तक किन सितारों ने इस शो को अलविदा कहा-
मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा रहीं जेनिफर मिस्त्री ने शो को अलविदा कह दिया है और शो के मेकर्स पर योन शोषण का इलजाम लगाया है।
शैलेंद्र लोढ़ा कई सालों से तारक मेहता का किरदार निभा रहे थे, लेकिन एक्टर ने भी शो को गुड बाय कह दिया।
दयाबेन के किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस दिशा वकानी 5 साल से ज्यादा समय से शो से दूर हैं। एक्ट्रेस को उनके फैंस बहुत याद करते हैं।
शुरुआत से ही टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी भी कई समय से शो से दूर हैं। भव्या के बाद राज और अब नीतीश टप्पू के रोल में नजर आ रहे हैं।
अंजलि तारक मेहता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता ने भी शो को अलविदा कह दिया है। अब एक्ट्रेस सुनैना अंजलि के रूप में नजर आती हैं।
सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता ने कई साल पहले शो को गुड बाय कह दिया था। जिनके बाद निधि भानुशाली और अब पलक सिंघवानी सोनू का किरदार निभा रही है।
साल 2021 में तारक मेहता के नट्टू काका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्हें आज भी लोग बहुत याद करते हैं।