टीवी एक्टर Siddhaanth Vir Surryavanshi का 'हार्ट अटैक' से निधन


By Shradha Upadhyay11, Nov 2022 03:39 PMjagran.com

हार्ट अटैक से निधन

फेमस टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का शुक्रवार को 46 साल की उम्र में 'हार्ट अटैक' के चलते निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा।

मशहूर एक्टर

सिद्धांत टीवी जगत के मशहूर सितारे हैं। उन्होंने कई हिट टीवी शोज में अभिनय किया

इन टीवी शोज में आये नजर

सीरियल 'कुसुम' से अपना टीवी करियर शुरू करने वाले सिद्धांत कसौटी जिंदगी की, वारिस, सात फेरे, सूफियाना प्यार मेरा, ममता, क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी जैसे सीरियल में काम किया .

बदला नाम

बताया जा रहा है हाल ही में एक्टर ने अपना नाम 'आनंद सूर्यवंशी' से बदलकर 'सिद्धांत वीर सूर्यवंशी' किया।

जन्म स्थान

सिद्धांत का जन्म मुंबई में 15 दिसंबर 1975 में हुआ था।

All Image Source: Instagram