एक्टर के इस लुक को मेल ट्राय करके खुद को हैंडसम बना सकते हैं।
धीरज का ये ब्लैक ब्लेजर, पेंट और ब्लैक शर्ट आउटफिट संग उनका ब्लैक चश्मा आपको क्लासी लुक देगा।
एक्टर के इस लुक को आप शादी के किसी भी छोटे फंक्शन में भी ट्राय कर सकते हैं।
धीरज को मशहूर टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में करण लूथरा के किरदार से घर घर में पहचान मिली।
धीरज अक्सर अपने क्लासी लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।