2024 सनातन धर्म में जन्माष्टमी का विशेष महत्व होता है। इस दिन श्रीकृष्ण की विधि-विधान से पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी पर तुलसी के कौन-से उपाय करने चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस साल 26 अगस्त यानी आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा करने और भोग लगाने से विधान होता है।
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की शुरुआत 25 अगस्त को देर रात 03 बजकर 39 मिनट पर हो गई है। इसका समापन 26 अगस्त को देर रात 02 बजकर 19 मिनट पर होगा।
इस दिन तुलसी से जुड़े उपाय करने से सालभर धन की कमी नहीं होती है। इसके साथ ही, व्यक्ति को व्यापार और नौकरी में भी सफलता मिलती है।
जन्माष्टमी के दिन तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
जन्माष्टमी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी अर्पित करना चाहिए। इससे करियर में सफलता मिलती है और कार्यों में आ रही बाधा दूर होने लगती है।
जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए। इसके अलावा, 11 बार तुलसी की परिक्रमा करें। ऐसा करने से धन से जुड़ी परेशानी दूर होने लगती है।
जन्माष्टमी के दिन 3 से 5 तुलसी के पत्ते को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है और पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है।
धन से जुड़ी समस्या को दूर करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ