हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व होता है। इस दिन स्नान-दान करना चाहिए। आइए जानते हैं कि इस दिन तुलसी के कौन-से उपाय करने चाहिए?
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी 16 जून 2024 को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा।
इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास रहता है। तुलसी के पौधे में जल अर्पित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन की कमी दूर होती है।
गंगा दशहरा के दिन तुलसी के पौधे में गंगाजल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से परिवार के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
निर्जला एकादशी पर तुलसी के पत्ते को गंगाजल में शुद्ध करके लाल कपड़े में बांध लें। इसके बाद इस पत्ते को तिजोरी में रख दें। इससे कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।
अगर आप नकारात्मक ऊर्जा का सामना कर रहे हैं, तो एक लोटे में गंगाजल लेकर उसमें तुलसी का पत्ता डालें। इस जल को मुख्य द्वार पर छिड़क दें।
गंगा दशहरा के दिन इन उपायों को करने से आर्थिक तंगी दूर होने लगती है। इसके साथ ही, व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।
गृह क्लेश का सामना कर रहे लोगों को गंगा दशहरा पर तुलसी के उपाय करने चाहिए। इन उपाय को करने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ