तुलसी को हरा-भरा बनाने के लिए क्या करें?


By Farhan Khan18, Feb 2024 01:38 PMjagran.com

तुलसी का पौधा

धार्मिक के साथ-साथ तुलसी, सेहत के लिए भी काफी अहमियत रखती है। यही वजह है कि हर घर में आपको तुलसी का पौधा देखने के लिए मिलता है।

पौधा हरा-भरा रखने की टिप्स

अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा है और आप इसकी देखभाल नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में ये टिप्स आपके काम आ सकती है।

मिट्टी, खाद और रेत

तुलसी का पौधा लगाते वक्त आपको 40 प्रतिशत मिट्टी, 30 प्रतिशत खाद और 30 प्रतिशत रेत रखनी चाहिए।

जड़े गलने से बच जाती है

इससे पौधे की जड़ों में ऑक्सीजन बनी रहती है और पानी के ज्यादा देर तक ठहरने की समस्या भी नहीं होती है, जिससे जड़ें गलने से बच जाती हैं।

मंजरी को तोड़कर हटा दें

समय-समय पर तुलसी के पौधे पर आने वाली मंजरी या बीजों को भी तोड़कर हटा देना चाहिए, क्योंकि इससे पौधे की ग्रोथ स्लो हो जाती है।

मिट्टी के गमले में लगाएं

हमेशा प्लांट लगाने के लिए मिट्टी का गमला ही बेहतर माना जाता है। चूंकि ये सर्दियों में पौधे में ज्यादा देर पानी जमा नहीं रहने देता और वहीं गर्मियों में भी पौधे की जड़ों में ठंडक बनाए रखता है।

नीम का पानी छिड़कें

तुलसी की पत्तियों पर नीम का पानी छिड़कें। ऐसे करने से पत्तियां सूखती नहीं है और लंबे समय तक हरी रहती हैं।

3-4 दिन बाद पानी दें

सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है, इसलिए 3 से 4 दिन बाद ही पानी दें। हर रोज पानी का छिड़काव कर सकते हैं।

अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो एक बार फिर से तुलसी हरी-भरी हो जाएगी।