हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का अत्यधिक महत्व होता है। यह पौधा घर में लगाने से खुशहाली आती है और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
तुलसी की माला भी बहुत पवित्र मानी जाती है। इसे धारण करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है और शुभ फल प्राप्त होते हैं।
यह माला बहुत से लोग धारण करते हैं, लेकिन इसे धारण करने से पहले कुछ नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
तुलसी माला पहनने वाले व्यक्ति को शुद्ध और सात्विक भोजन ही करना चाहिए। इन लोगों को तामसिक भोजन से दूरी बनानी चाहिए।
तुलसी की माला को गंगाजल से शुद्ध करके ही इस्तेमाल करना चाहिए। जल सूखने के बाद माला धारण करें।
तुलसी माला के साथ में कभी भी रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से अशुभ फल प्राप्त होते हैं और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
तुलसी माला को हाथ में भी धारण कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें की नित्य क्रिया के वक्त माला उतार दें और स्नान के बाद इसे शुद्ध कर धारण करें।
यह माला धारण करने वाले व्यक्ति को रोजाना भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
तुलसी माला धारण करने वाले व्यक्ति को ये नियम ध्यान में रखने चाहिए। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com