बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अपने आउटफिट को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। उनके एथनिक वियर हमेशा लड़कियों का दिल जीत लेते है।
लड़कियां अपने आउटफिट को स्टाइलिश और क्लासी इयररिंग्स के साथ स्टाइल करना पसंद करती हैं। आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के कुछ रॉयल और अट्रैक्टिव इयररिंग्स लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने एथनिक लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
एक्ट्रेस लाल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। Kriti sanon के स्टड इयररिंग्स उनके चेहरे पर एक क्लासी लुक दे रहे हैं।
यह इयररिंग स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है। यह इयररिंग्स एक्ट्रेस की साड़ी के लुक में जान डाल रही है। आप इन इयररिंग्स को सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस के यह इयररिंग्स देखने में काफी रॉयल लग रहे हैं। इन इयररिंग्स का डिजाइन देखने में ही काफी अट्रैक्टिव है।
Kriti sanon के यह इयररिंग्स देखने में डिस्को लाइट जैसे लग रहे हैं। यह बेहद खूबसूरत और क्लासी लुक दे रहे हैं। आप इन इयररिंग्स को क्लासी ड्रेस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
यह इयररिंग्स आजकल काफी फैशन में है। लड़कियां अपने एथनिक वियर पर इन चांदबाली वाले इयररिंग्स को पहनना काफी पसंद करती हैं।
एक्ट्रेस के स्टड इयररिंग्स को आजकल लड़कियां साड़ियों के साथ-साथ सूट पर भी स्टाइल करना पसंद करती हैं। Kriti का लुक इन इयररिंग्स से काफी निखरकर आ रहा हैं।
एक्ट्रेस के स्टाइलिश और रॉयल लुक देने वाले इयररिंग्स को आप भी अपने एथनिक आउटफिट पर ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ Image Credit: Instagram (@kritisanon)