अनुपमा की बेटी राही के ट्रेडिशनल लुक्स हैं कमाल, करें ट्राई


By Akshara Verma26, Dec 2024 09:00 AMjagran.com

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस

अनुपमा सीरियल में उनकी बेटी का रोल करने वाली फेमस एक्ट्रेस Alisha Parveen सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती हैं।

Alisha Parveen के स्टाइलिश एथनिक लुक्स

स्टार प्लस की एक्ट्रेस हमेशा अपने लुक्स से यंग गर्ल्स को इंस्पायर करती हैं। आज हम आपके लिए Alisha Parveen के स्टाइलिश एथनिक लुक्स को लेकर आए हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

नेट की शिमरी साड़ी

स्टाइलिश बॉर्डर की यह साड़ी एक्ट्रेस पर काफी खूबसूरत लग रही है। यंग गर्ल्स इस साड़ी को अपनी फेयरवेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

गुजराती लहंगा

इस कलरफुल गुजराती लहंगे के साथ एक्ट्रेस का ब्लाउज बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। आप इस लहंगे को कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

येलो गाउन लुक

एक्ट्रेस का यह गाउन एकदम एथनिक लुक दे रहा है। इस येलो कलर के गाउन पर एक्ट्रेस का पर्ल नेकलेस काफी एलिगेंट लग रहा है। आप भी इस लुक को किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

चिकनकारी कुर्ती

एथनिक लुक को कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस जैसी चिकनकारी कुर्ती को हैवी इयररिंग्स और स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

कलियों वाला लहंगा

अनुपमा की बेटी का यह लहंगा देखने में ही रॉयल लुक दे रहा है। लहंगे का ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव है। शादी में इस लहंगे को पहनकर आप बेहद खूबसूरत लग सकती हैं।

डिजाइनर सूट

पिंक कलर के सूट में अलिशा का लुक बेहद गॉर्जियस लग रहा हैं। ऐसे सूट को आप त्योहारों पर न्यूड मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।

टीवी की एक्ट्रेस अलीशा परवीन के इन एथनिक आउटफिट को आप शादियों में कैरी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ Image Credit: Instagram (@mealishaparveen)