क्रिसमस साल के सबसे खूबसूरत त्योहारों में से एक है। यह प्यार, खुशी और एक-दूसरे के साथ समय बिताने का त्योहार है।
इस शुभ अवसर पर आज हम आपको कुछ ऐसे संदेशों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार को भेजकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
आप भी बनिए सेंटा, कंजूसी छोड़कर, बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग, आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने, ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए, आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
क्रिसमस बनकर आए उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।
फरिश्ता बनकर आएगा कोई, सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई, क्रिसमस के इस खास दिन पर, गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई।
बेल बजें, घंटियां खनके, क्रिसमस की खुशियां हर घर में धनकें।
सांता लाए आपके लिए उपहार, जीवन में हो बस प्यार ही प्यार, सब करें आपको दुलार, क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार, मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार, देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग, ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।
आप अपने दोस्तों और परिवार को ये संदेश भेजकर उन्हें क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com