अगर ग्लैमरस, अट्रैक्टिव और स्टाइलिश संस्कारी बहू जैसा दिखना चाहती हैं, बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री, निमरत कौर के ट्रेडीशनल लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। वह अपने ट्रेडिशनल हॉट लुक्स से सभी को इंस्पायर करती हैं।
एक्ट्रेस का डीप वी- कट डिजाइन वाला ब्लाउज और ट्रेंडिंग स्टाइल साड़ी को एक एलिगेंट लुक दे रहा है। इस साड़ी को आप किसी भी खास मौके पर पहनकर जा सकती हैं, जो लोगों को काफी अट्रैक्ट करेगा।
निमरत कौर का यह लहंगा देखने में ही काफी खूबसूरत लग रहा है। लड़कियां इस लहंगे को लाइट ज्वेलरी के साथ पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं।
लाइटवेट साड़ी पहनना पसंद है, तो शिमरी डिजाइनर साड़ी एकदम परफेक्ट है। इस साड़ी को डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके काफी यूनिक और क्लासी लुक ले सकती हैं।
एक्ट्रेस इस लहंगे में रानी जैसी लग रही हैं। एक्ट्रेस के लहंगे का येलो कलर यंग गर्ल्स के साथ शादी शुदा महिलाओं पर काफी निखर कर आएगा। आप इसके साथ डायमंड का नेकलेस और मांग टिक्का पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
किसी पार्टी या फंक्शन में इस सिंपल और फलोरल सूट के साथ सिर्फ हैवी इयररिंग्स पहनकर काफी अट्रैक्टिव लुक ले सकती हैं।
लाल कलर हर लड़की पर सुंदर लगता है, लेकिन एक्ट्रेस की इस रेड कलर साड़ी का बॉर्डर बेहद सुंदर लग रही है। आप ऑक्सीडाइज साड़ी के साथ इस साड़ी को डिजाइन कर सकती हैं।
Nimrat Kaur जैसे ट्रेडिशनल लुक्स वाले स्टाइलस को पहनकर आप ससुराल में संस्कारी बहू की तरह दिख सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@trishakrishnan)