Makeup Tips: पार्टी में मेकअप दिखेगा एलिगेंट, ट्राई करें ये टिप्स


By Akshara Verma29, Jan 2025 02:37 PMjagran.com

पार्टी के लिए स्टाइलिश मेकअप टिप्स

मेकअप हमारे लुक में चार चांद लगाता है। क्या आप पार्टी में एलिगेंट और स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ क्लासी मेकअप स्टेप्स ट्राई करना चाहती हैं? अगर हां, तो यह स्टोरी आपके लिए बेस्ट है।

कलरफुल बेस लाइनर

पार्टी में हॉट लगने के लिए आप आई मेकअप करते हुए कलरफुल बेस लाइन को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी आँखें और आपका लुक पार्टी में हाइलाइट होगा।

डबल विंग आईलाइनर

अगर आप मेकअप को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं, तो डबल विंग आईलाइनर को ट्राई कर सकती हैं। आप अपर लिड की जगह लोअर लिड पर इस लाइनर को लगा सकती हैं।

बोल्ड रेड लिपस्टिक

आजकल बोल्ड लिपस्टिक लगाना ट्रेंड में है। पार्टी में आउटफिट की चमक को दोगुना करने के लिए आप बोल्ड लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपके मिनिमल मेकअप को भी बोल्ड लुक देगी।

स्टाइलिश हेयर स्टाइल

पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप के साथ साथ हेयर स्टाइल भी बेहद जरूरी होता है। आप अपनी बॉडीकॉन ड्रेस के साथ कर्ली और टाइट बन हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।

ग्लिटरी आई मेकअप

किसी भी पार्टी में जाने के लिए ग्लिटरी आई मेकअप एक बेहतरीन ऑप्शन होता है। यह आपके लुक के साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी ग्लैमरस दिखाता है।

हाइलाइटर लगाएं

हाइलाइटर लगाने से मेकअप में चार चांद लग जाते है। अगर आप पार्टी में हॉट लुक लेने की सोच रही हैं, तो हाइलाइटर का जरूर इस्तेमाल करें।

ब्लश लगाएं

पहले लकड़ियां ब्लश को केवल शादी और त्योहारों पर लगाना पसंद करती थी परंतु आजकल ब्लश लगाना एक ट्रेंड बन गया हैं। आप पार्टी में गॉर्जियस लुक लेना चाहती हैं, तो आप भी अपने पूरे मेकअप के साथ ग्लिटरी ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik