बारिश के दिनों में गर्मी से राहत तो मिल जाती है, लेकिन स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं होना शुरू हो जाती हैं।
हेयर फॉल यानी बालों के झड़ने की समस्या भी इनमें से एक है। मानसून के मौसम में ये समस्या अधिक बढ़ जाती है।
अगर इन दिनों आपके भी बाल टूटने या झड़ने लगे हैं, तो इन आसान टिप्स की मदद से बालों को कमजोर होने से बचा सकते हैं।
बारिश के मौसम में हफ्ते में एक से दो बार बालों में तेल से मालिश करें। यह बालों की नमी बरकरार रखता है, जिससे बाल कमजोर नहीं होते हैं।
अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो किचन में मौजूद चीजों से हेयर मास्क बनाकर भी लगा सकते हैं।
बारिश के पानी की वजह से बालों को नुकसान हो सकता है। इसलिए नियमित रूप से हल्के शैम्पू से बाल धोएं और बालों को गीला न छोड़ें।
एलोवेरा स्किन के साथ ही बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है।
हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए प्याज का रस का इस्तेमाल करें। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर जमे बैक्टीरिया से राहत दिलाता है।
इन आसान टिप्स की मदद से मानसून में बालों को झड़ने से राहत पा सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva