होंठों के आस-पास दिखने लगा है कालापन, ऐसे करें दूर


By Akshara Verma21, Apr 2025 03:30 PMjagran.com

होंठों के आसपास के कालापन को कैसे करें दूर?

क्या आप कभी-कभी अपने होंठों के आसपास के कालेपन से परेशान हो जाते हैं, तो चिंता न करें। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी घरेलू चीजें लेकर आए हैं, जो इसे कम करने में मदद करेंगे।

एलोवेरा जेल लगाएं

होंठों के आसपास के कालेपन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। आप फ्रेश जेल लीजिए और उसे कालेपन पर लगाएं। यह होंठों को हाइड्रेट करेगा।

आलू का रस लगाएं

आलू एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है। आप कॉटन को इसमें अच्छे से भिगोकर अपने होंठो के आसपास के कालेपन पर लगाएं।

बादाम का तेल

क्या आप जानते हैं बादाम का तेल आपके होंठों के आसपास के कालेपन को दूर करने में बेहद मदद करता है। आप रोज सोने से पहले इससे मालिश करें।

गुलाब जल और दही लगाएं

गुलाब जल और दही कालेपन को दूर करने में मदद करता है। साथ ही, नमी प्रदान करता है। आप 1 चम्मच दही में आधा चम्मच गुलाब जल डालकर इसे काले हिस्से पर लगाएं।

नींबू और शहद लगाएं

नींबू में विटामिन सी पाया जाता है। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड आपके होंठों के आसपास के कालेपन को कम करेगा।

हल्दी, बेसन और हल्दी लगाएं

हल्दी में एंटी-पिगमेंटेशन के गुण पाए जाते हैं, जो आपके होंठों के कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं। आप 1 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी और 2 चम्मच का दूध को आपस में मिलाएं और इस्तेमाल करें।

अन्य जानकारी

कई बार होंठों के आसपास होने वाला कालापन आपकी स्मोकिंग और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से होने लगता हैं।

लेकिन आप चिंता न करें आप इन घरेलू चीजों का उपयोग कर सकती हैं। लाइफस्टाइल से से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik