सर्दी आते ही स्किन रूखी और खिंची-खिंची महसूस होने लगती है। इसके कारण चेहरा बेजान नजर आने लगता है। अगर आप नेचुरल तरीकों से त्वचा को मुलायम बनाना चाहते हैं, तो इन नुस्खों को अपनाएं।
नारियल तेल स्किन में जल्दी अवशोषित होकर उसे अंदर से हाइड्रेट करता है। नहाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करने पर त्वचा पूरे दिन नरम रहती है।
शहद एक नेचुरल हुमेक्टैंट है, जो त्वचा में नमी को लॉक करता है। 10 मिनट चेहरे पर लगाकर धोने से स्किन तुरंत मुलायम और ग्लोइंग दिखती है।
एलोवेरा त्वचा पर एक नेचुरल हाइड्रेटिंग लेयर बनाता है। रोज रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाने से ड्राईनेस और जलन दोनों कम होती हैं।
बादाम के तेल में विटामिन E भरपूर होता है। यह स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाते हुए उसे यूथफुल और हाइड्रेटेड बनाए रखता है।
दूध की मलाई और हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा को डीप नरिशमेंट मिलता है। यह ड्राई पैचेज, रफनेस और पिगमेंटेशन को भी कम करता है।
ओटमील खुजली और ड्राइनेस को शांत करने में असरदार है। इसे गुनगुने पानी में मिलाकर स्नान करने से संवेदनशील त्वचा को आराम मिलता है।
हाइड्रेशन सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी जरूरी है। रोजाना 7–8 गिलास पानी और विटामिन E–C से भरपूर डाइट ड्राई स्किन को काफी हद तक सुधार सकती है।
इन उपायों की मदद से ड्राई स्किन से राहत पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva