गर्मी के मौसम में तेज धूप, उमस, पसीना और गर्म हवाएं अक्सर हमारी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। इस मौसम में मेकअप करना गर्ल्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
गर्मियों में जब भी हमें पार्टी में जाना होता है और मेकअप करने समय हम यही सोचते हैं कि किस तरह का मेकअप करें, जो पसीने व गर्मी से लुक को बिगाड़ न दे।
अगर आप नहीं चाहती हैं कि गर्मियों में आपका मेकअप पसीने की तरह बह जाए, तो आज हम आपके लिए कुछ मेकअप हैक्स लेकर आए हैं।
गर्मियों में मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ करके टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
भीषण गर्मी में स्किन ऑयल न होने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। यह मेकअप को लंबा टिकने में मदद करेगा।
गर्मियों में भारी बेस लगाने से बचें। आप बीबी या सीसी क्रीम का यूज करेंगी, तो आपका मेकअप लंबा समय तक चलेगा।
गर्मी के दिनों में मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। यह आपकी खूबसूरत को लंबे समय तक बरकरार रखेगा।
गर्मी में ध्यान रखें कि आपका आई मेकअप वाटरप्रूफ होना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो मेकअप बहने लगेगा।
गर्मियों में पसीने से मेकअप को बचाने के लिए सेटिंग पाउडर और स्प्रे का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से मेकअप सेट रहेगा।
गर्मियों में फ्लॉलेस लुक पाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें। मेकअप से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & Canva