गर्मी का मौसम आते ही पसीना, धूल-मिट्टी और चिपचिपापन लोगों को काफी परेशान करने लगता है। ऐसे में सेहत से लेकर स्किन तक का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
गर्मियों में अक्सर शैम्पू करने के कुछ घंटों बाद ही बाल फिर से चिपचिपे लगने लगते हैं। ऐसे में बाल तेजी से झड़ने और बेजान होने लगते हैं।
अगर आपके भी बाल गर्मियों में चिपचिपे होने लगे हैं, तो इससे छुटकारा पाने के इन उपायों का मदद ले सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है। अगर आपके बाल चिपचिपे हो रहे हैं, तो हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।
बालों को सही पोषण देने के लिए ऑयलिंग करना बेहद जरूरी है। यह बालों के रूखेपन और चिपचिपाहट को दूर करता है।
भीषण गर्मी और पसीने के कारण बाल चिपचिपे होने लगे हैं, तो बालों को हफ्ते में 2-3 बार शैम्पू करें।
बालों की चिपचिपाहट से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा एक बेहतरीन उपाय है। इसका आप हेयर मास्क बनाकर बालों में लगाएं।
चिपचिपे बालों से राहत पाने के लिए टमाटर का हेयर मास्क भी रामबाण इलाज है। यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।
इन उपायों की मदद से बालों की चिपचिपाहट को दूर करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva