खूबसूरत लिपस्टिक लुक हर लड़की की पसंद होती है, लेकिन अक्सर कुछ ही समय में लिपस्टिक फीकी पड़ जाती है या स्मज हो जाती है। अगर आप पूरे दिन परफेक्ट लिप कलर चाहती हैं, तो ये ब्यूटी हैक्स जरूर अपनाएं।
लिपस्टिक तभी लंबे समय तक टिकेगी जब होंठ स्मूद और साफ हों। हफ्ते में 2–3 बार लिप एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें। इससे डेड स्किन हटती है और लिपस्टिक परफेक्ट सेट होती है।
लिपस्टिक लगाने से पहले हाइड्रेटेड लिप्स जरूरी हैं। हल्का लिप बाम लगाएं और 2 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर टिशू से अतिरिक्त बाम को ब्लॉट कर दें। ऐसा करने से नमी भी रहेगी और लिपस्टिक स्लिप भी नहीं करेगी।
पूरे लिप एरिया को न्यूड या मैचिंग लिप लाइनर से भरें। यह फिलर की तरह काम करता है और लिपस्टिक को पकड़ कर रखता है।
अगर लिपस्टिक को ट्रांसफर-प्रूफ और शार्प दिखाना है, तो होंठों पर थोड़ा सा कंसीलर या फाउंडेशन ब्लेंड करें। यह बेस रंग को लॉक करता है और असली शेड ज्यादा उभरकर आता है।
पहली कोट के बाद टिशू को होंठों पर रखकर हल्का कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। फिर दूसरी लेयर लगाएं, यह प्रो मेकअप आर्टिस्ट की फेमस ट्रिक है, जिससे लिपस्टिक घंटों तक बिना बिगड़े रहती है।
लिपस्टिक लगाने के बाद हल्के हाथ से सेटिंग स्प्रे फेस और लिप्स पर स्प्रे करें। यह मेकअप को फिक्स करता है और लिपस्टिक को पसीने, खाने और बात करने से बचाता है।
यदि लंबी पार्टी, शादी या ऑफिस डे है, तो लिक्विड मैट या लॉन्ग वेयर मैट लिपस्टिक चुनें। क्रीम बेस या ग्लॉसी लिपस्टिक जल्दी हट जाती हैं। मैट शेड होंठों पर लॉक होकर स्टेबल रहते हैं।
इन आसान टिप्स को अपनी मेकअप रूटीन में शामिल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva