मानसून के दिनों में स्किन काफी ऑयली और खराब सी दिखने लगती हैं, जो पूरे चेहरे के लुक को खराब कर देती है। अगर आप चेहरे पर ऑयल की जगह निखार पाना चाहते हैं, तो इन घर के बने फेस पैक का इस्तेमाल करें।
चेहरे को ऑयल फ्री बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा दही और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर, इसे चेहरे पर करीब 15-20 मिनट के लिए लगाकर ठंडे पानी से धो लें।
हल्दी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। आप मानसून के दिनों में ऑयल फ्री स्किन पाने के लिए हल्दी और बेसन का पैक इस्तेमाल करें। आप दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर, चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं।
दही और शहद चेहरे को ठंडक प्रदान करते है। साथ ही, स्किन को ऑयल से मुक्त करते हैं। आप एक चम्मच में दही और एक चम्मच में शहद को लेकर आपस में मिलाकर चेहरे पर अच्छे से लगाएं। फिर, करीब 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
इस घरेलू फेस पैक को बनाने के लिए आप एक टमाटर को पीसकर उसका रस निकाल लें। फिर, इसमें एक चम्मच शहद को अच्छे से मिलाएं। फिर, करीब 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर धो लें।
आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए खीरे का फेस पैक लगाएं। आप इसे कद्दूकस करके इसके रस को निकालकर कॉटन की सहायता से चेहरे पर लगाएं। फिर,15 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ करलें।
आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में 1 बार आलू को पीसकर उसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपके चेहरे के डार्क स्पोर्ट और डार्क सर्कल्स में भी कमी आएगी।
फेस का ऑयल कम करने के लिए आप एक अंडा और नींबू लिजीए। इसका फेस पैक बनाने के लिए आप अंडे के सफेद भाग को लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं। फिर, 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर साफ पानी से धो लें।
मानसून में स्किन को ऑयल फ्री रखने के लिए आप स्टोरी में बताए गए इन फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik