Korean Shows की इन 6 डिशेज को आप भी करें ट्राई


By Akshara Verma17, Dec 2024 01:29 PMjagran.com

फेमस कोरियन डिशेज

कोरियन शोज के साथ किमची, बिबिंबैप और कोरियन बार्बेक्यू जैसी डिशेज भी भारत में तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। आज हम आपके लिए 6 फेमस कोरियन डिशेज लेकर आए हैं। अगर आप कोरियन खाने के शौकीन हैं, तो आपको इन डिशेज को जरूर ट्राई करना चाहिए।

कोरियन रेमन नूडल्स

यह खाने में काफी मसालेदार और स्वादिष्ट नूडल्स होते हैं। इन नूडल्स को सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी खाना पसंद करती है।

कोरियन कॉर्न डॉग्स

अगर आप स्नैक्स में कुछ टेस्टी और कोरियन की यूनिक डिश खाना चाहते हैं, तो यह स्टफ्ड सॉसेज या चीज से भरी क्रिस्पी कोटिंग वाला कोरियन कॉर्न डॉग्स आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑपशन है।

किमची

भारत में कोरियन डिश के नाम पर सबसे ज्यादा मशहूर यह किमची डिश है। यह गोभी, गाजर, प्याज, हरे पत्ते और अलग तरह के मसालों से बनी एक हेल्दी डिश होती है।

कोरियन बारबेक्यू

यह बारबेक्यू लाइव ग्रिल्ड मीट और वेजिटेबल्स को खाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। इसमें अलग-अलग टेस्ट के साथ स्मोकी टेंडर बाइट्स को मिलाया जाता है, जिसे खाने में भी मजा आता है।

मांडू

मांडू एक ऐसी डिश है जिसे भारत के लोग काफी खाना पसंद करते हैं। यह कोरिया का एक तरह का पकौड़ा होता है, जो मांस या सब्जियों के बने होते हैं। इनको मोमोज की तरह स्टीम्ड और फ्राई करके बनाया जाता है।

कोरियन फ्राइड चिकन

आजकल भारत की यंग जेनरेशन चिकन खाना काफी पसंद करती है। कोरियन फ्राइड चिकन खाने में मीठे और मसालेदार सॉस में डूबे हुए होते हैं। यह काफी क्रिस्पी भी होते है। कोरियन फ्रइड चिकन फास्ट- फूड में ट्रेंड कर रहे है।

खाने और लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva