Taylen Biggs की स्टाइलिश दुनिया, ट्राई करें एलिगेंट लुक्स


By Akshara Verma26, Nov 2024 04:21 PMjagran.com

Miami की फैशन आइकॉन

10 साल की छोटी सी फैशन इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया पर बवाल मचाने वाली Taylen Biggs का फैशन सेंस बड़े-बड़े को चौका देता है। Biggs का फैशन ही नहीं, बल्कि उनकी पॉजिटिव वाइब्स कॉन्फिडेंट और एलिगेंट लुक ही लोगों को काफी इंप्रेस करता है।

जर्नलिस्ट एंड फैशन इन्फ्लुएंसर

पेरिस वीक से लेकर एमटीवी म्यूजिक अवार्ड के रेड कार्पेट डे के उनके स्टाइल ने बड़े-बड़े डिजाइनर और एक्ट्रेस को इंस्पायर किया था। Taylen Biggs हमेशा अपने परफेक्ट लुक्स और ट्रेडिंग आउटफिट्स के साथ-साथ अपने फैंस को फैशन टिप्स भी देती रहती हैं। अगर आप भी अपने स्टाइल से लोगों को इंप्रेस करना चाहती हैं और कुछ ट्रेडिंग ट्राई करना चाहती हैं, तो Taylen Biggs का फैशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

स्टाइलिश पोल्का डॉट स्कर्ट विद व्हाइट शर्ट

Taylen Biggs के इस आउटफिट्स में उनका हैंड बैग और सनग्लासेस काफी क्लासी लुक दे रहे हैं।

लॉन्ग शर्ट विद टाई

फैशन इन्फ्लुएंसर का यह स्टाइल देखने में ही काफी अच्‍छा है। Biggs का यह सिंपल सा आउटफिट उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा रहा है। आप इस आउटफिट को कहीं भी बिना झंझट के पहनकर जा सकती हैं।

क्लासी हैंडबैग विद स्टाइलिश टाई

ये ट्रेडिंग आउटफिट्स काफी लड़कियों को इंस्पायर करते हैं। अगर आप इस लुक को ट्राई करना चाहती हैं, तो खुले हेयर स्टाइल के साथ यह काफी एलिगेंट लगेगा।

कैजुअल बट स्टाइलिश आउटफिट

इस आउटफिट का कलर कॉन्बिनेशन देखने में ही काफी क्लासी है। आप भी अपनी छोटी बच्चियों को इस तरह के स्टाइलिश आउटफिट्स पहनाकर ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

लेदर बूट्स

सर्दियों में हम हर आउटफिट के नीचे बूट्स पहनना पसंद करते हैं, लेकिन बूट्स को स्‍टाइल करने के तरीका ज्‍यादातर लोग नहीं जानते हैं। Biggs का हर आउटफिट, बैग्स, हील्स और बूट्स का स्टाइल काफी एलिगेंट होता हैं।

सिंपल बट क्लासी लुक

इसमें Biggs ने शॉर्ट्स और शर्ट के साथ ओवरसाइज कोर्ट पहना हैं। उनके गले की छोटी सी Bow पूरे लुक में काफी क्लासिक लग रही हैं। आप भी इस स्टाइल को नॉर्मल दिनों में ऑफिस पहनकर जा सकती हैं।

आपको भी अपनी सिंपल बोरिंग लाइफ में सिर्फ कपड़ो से सबसे ज्यादा प्यार हैं लेकिन आपको कपड़े स्टाइल करना नहीं आता। Taylen Biggs का फैशन सेंस आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं। Inage Credits : Instagram (@taylenbiggs)