छुप-छुपकर देखेंगी पड़ोसन जब पहनेंगी जैस्मीन भसीन के सूट


By Akshara Verma26, Nov 2024 02:05 PMjagran.com

स्टाइलिश पंजाबी कुड़ी

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जबरदस्त एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की फैशन सेंस काफी लड़कियों का दिल जीत लेता हैं। बिग बॉस 14 में भी उन्होंने अपनी क्यूटनेस और अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाया था। अगर आप चाहती हैं कि आपकी पड़ोसन आपको मुड़ मुड़कर देखें, तो एक्ट्रेस से इंस्पायर होकर अपने वार्डरोब में स्टाइलिश सूट का कलेक्शन करें।

डिजाइनर सूट विद एंब्रॉयडरी

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस के इस डिजाइनर एंब्रॉयडरी सूट को देखते ही आपका दिल भी इसे लेने का करेगा। इस सूट का कलर काफी अट्रैक्टिव है। आप इस सूट के साथ मिनिमल मेकअप और हैवी झुमके को कैरी करके लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

सलवार विद हैवी एंब्रॉयडरी सूट

एक्ट्रेस के इस सूट को आप दिन की शादी में पहन सकती हैं। इस सूट की हैवी चुन्नी और सलवार ही पूरे सूट में एक अलग पहनान दे रही हैं। आप सूट को सिल्की हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर कर सकती हैं, ताकि आपका लुक सिंपल और अट्रैक्टिव दिखे।

फलोरल सूट विद डिजाइनर नेक

किसी पार्टी या फंक्शन में इस सिंपल और फलोरल सूट के साथ सिर्फ हैवी नेकलेस पहनकर काफी अट्रैक्टिव लुक ले सकती हैं। ऐसे सूट आपको एक राजकुमारी जैसा लुक देता है, जिसमें आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि पार्टी में शाही जैसा महसूस करेंगी।

पंजाबी स्टाइल सूट

ऐसे सूट पंजाबी लड़कियां की पहली पसंद होते हैं। इस सूट की हैवी एंब्रॉयडरी आपको रॉयल लुक देगी। इस स्टाइल के सूट के साथ आप हाई कलर्स वाली पौनी और हैवी ज्वेलरी पहनकर पटाका जैसी दिख सकती हैं।

वी नेक डिजाइन विद लॉन्ग एंड लुज सलिव्स

जैस्मिन के इस सिंपल कलर के सूट में काफी एलिगेंट लग रही हैं। इस सूट को आप ऑक्सिडाइज ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं।

काफ्तान विद स्ट्रेट पैंट

इस सूट का डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इस स्टाइल के सूट लड़कियां काफी पसंद करती हैं और आसानी से कॉलेज और ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।

आप भी Jasmin Bhasin जैसे स्टाइलिश डिजाइनर सूट पहनकर सबसे अलग दिख सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@jasminbhasin2806)