डेट पर बॉयफ्रेंड होगा लट्टू, ट्राई करें Kaveri Priyam के आउटफिट्स


By Akshara Verma04, Dec 2024 12:56 PMjagran.com

स्टाइलिश एक्टेस ऑफ टीवी शोज

Kaveri Priyam टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अपनी रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक्स कैरी करती हैं। अगर आप अपनी फर्स्ट डेट पर बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन मॉडर्न आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं।

स्टाइलिश कोट पेंट ड्रेस

एक्ट्रेस रेड कलर के कोट, पेंट और स्टाइलिश ब्लैक टॉप में बेहद सेसी लग रही हैं। आप इस ड्रेस के साथ पेंसिल हील्स पहनकर डेट आउटफिट के लिए रेडी हो सकती हैं।

डिजाइनर ब्लैक आउटफिट

यह आउटफिट आपको काफी फैशनेबल लुक देगा। अपनी लंच डेट पर आप इस आउटफिट को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

सिल्ट ड्रेस

अगर आप डिनर डेट पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ जा रही हैं, तो इस रेड कलर के थाई स्लिट गाउन को हॉट और अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए कैरी करें।

ग्लैमरस लुक

आप इस आउटफिट को क्लब पार्टीज या डिनर डेट पर पहन सकती हैं। एक्ट्रेस का शिमरी स्टाइल वाला कॉलर और स्लीव्स स्टाइल काफी अट्रैक्टिव है।

कोर्सेट ब्लाउज विद एलिगेंट कोट पेंट

बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर आप इस डिजाइनर कोर्सेट टॉप को लेदर पैंट्स और हाई हील्स के साथ ग्लैमरस लुक ले सकती हैं।

मल्टी कलर बॉडीकॉन ड्रेस

एक्ट्रेस ने ब्लैक बूट्स के साथ इस ड्रेस को काफी अट्रैक्टिव स्टाइल दिया हैं। अगर आप पहली बार डेट पर जा रही हैं, तो कावेरी के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।

कावेरी के इन स्टाइलिश आउटफिट्स से इंस्पायर होकर आप अपनी पहली डेट पर बॉयफ्रेंड को इंप्रेस कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kaveripriyam_official)