सहेली की शादी में लगेंगी हॉट, ट्राई करें Shraddha Arya के साड़ी लुक्स


By Akshara Verma04, Dec 2024 11:30 AMjagran.com

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस Shraddha Arya

हम साड़ी को एक एवरग्रीन फैशन का टैग दे सकते हैं। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसको हम हर मौके पर स्टाइल कर सकते हैं। शादी में ज्यादातर लड़कियां साड़ी पहनना पसंद करती हैं। आज हम एक्ट्रेस के हॉट और स्टाइलिश साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं, जिसे पहनकर सहेली की शादी में अपना जलवा बिखेर सकती हैं।

ट्रेंडिंग डिजाइनर साड़ी

एक्ट्रेस ने लाइट ब्लू कलर की साड़ी पर खूबसूरत नेकलेस कैरी किया है, जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस लुक को आप अपनी बचपन की सहेली की शादी में स्टाइल कर सकती हैं।

सिंपल विद एलिगेंट स्टोन वर्क सारी

इस साड़ी का कलर काफी अट्रैक्टिव है। साथ ही, एक्ट्रेस के हैंडबैग ने साड़ी को रॉयल लुक दिया है। आप इस साड़ी के साथ डिजाइनर टाइट बन हेयर स्टाइल बनाकर स्‍टाइलिश दिख सकती हैं।

कोटी डिजाइन ब्लाउज

अगर आप बचपन की फ्रेंड की शादी में सबसे स्टनिंग और हॉट लगना चाहती है, तो श्रद्धा आर्य की यह साड़ी डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

सिल्क वर्क साड़ी

टीवी एक्ट्रेस की इस लाइट पिंक कलर की साड़ी को आप वियर करके शादी में हॉट लग सकती हैं। इस साड़ी का खूबसूरत सिल्वर वर्क आपको पूरी शादी में स्पॉटलाइट बनाने का काम करेगा।

नेट साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज

अगर आप शादी शुदा है तो यह रेड कलर की फ्लोरल पैटर्न वाली साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

शॉर्ट स्लीव विद फ्लोरल डिजाइन

श्रद्धा आर्य के फ्लोरल ब्लाउज ने साड़ी को काफी एलिगेंट और ग्लैमरस लुक दिया हैं। आप शादी में न्यूड मेकअप के साथ इस स्टाइल की साड़ी को पहन सकती हैं।

श्रद्धा आर्य जैसी स्टाइलिश साड़ी पहनकर आप अपनी बचपन की सहेली की शादी में स्पॉटलाइट बन सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@sarya12)