पतली कमरिया देखकर लट्टू होंगे पिया, ट्राई करें Karishma के लहंगे


By Akshara Verma23, Dec 2024 02:30 PMjagran.com

स्टाइलिश एक्ट्रेस Karishma Tanna

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की फेमस और स्टाइलिश एक्ट्रेस Karishma Tanna ने अपने करियर में कई फेमस टीवी शोज और फिल्में की है। एक्ट्रेस यंग गर्ल्स के बीच अपने आउटफिट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन उनके स्टाइलिश लहंगे हमेशा लड़कियों का दिल जीत लेते है।

डिजाइनर ब्लाउज

पार्टियों में अगर आप अपनी कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो Karishma Tanna के स्टाइलिश लहंगे को ट्राई कीजिए।

ट्रेंडिंग फ्लोरल लहंगा

एक्ट्रेस का यह ऑरेंज कलर का लहंगा आपको महफिल की स्पॉट लाइट बना देगा। इस लहंगे का डिजाइन आपकी पतली कमर को काफी अट्रैक्टिव लुक देगा साथ ही इस फ्लोरल लहंगे को आप खुले वेवी हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

हैवी ब्लाउज लहंगा

Karishma का यह लहंगा देखने में काफी सिंपल के साथ एलिगेंट लुक दे रहा है। आप इस लहंगे डिजाइन को टाइट बन हेयर स्टाइल और हेवी ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं।

डिजाइनर कलियों वाला लहंगा

जरी वर्क वाले लहंगे में करिश्मा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। इस तरह के लहंगे पर आप खुले बालों वाला स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इस लहंगे में आपकी स्लिम फिगर काफी ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगेंगी।

सिंपल और डिसेंट लहंगा डिजाइन

अभिनेत्री इस सिंपल लहंगे में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लहंगे के दुप्पटे पर मिरर वर्क का काम काफी एलिगेंट लुक दे रहा हैं। आप इस लहंगे को ऑक्सीडाइज इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

गुजराती लहंगा

एक्ट्रेस इस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस तरह के लहंगे को नवरात्रों में हेवी डिजाइनर ब्लाउज और ज्वैलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

कोर्सेट ब्लाउज लहंगा

एक्ट्रेस का श्रृग वाला लहंगा काफी ट्रेंड में है। करिश्मा का कोर्सेट ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा हैं। आप इस लहंगे के साथ न्यूड मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

पार्टी या शादी में Karishma Tanna के स्टाइलिश लहंगे पहनकर आप अपनी फिगर और पतली कमर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@karishmaktanna)