सर्दियों में स्‍टनिंग लुक के लिए ट्राई करें Maya Ali के फुल स्लीव्स सूट


By Akshara Verma06, Dec 2024 09:00 AMjagran.com

Maya Ali के फुल स्लीव्स एलिगेंट सूट

लड़कियों की सबसे बड़ी इंस्पिरेशन पाकिस्तानी एक्ट्रेस Maya Ali है। शादी का सीजन हो या कोई खास इवेंट, हर लड़की कुछ खास ट्राई करना चाहती हैं। अगर आपको लूज या फुल स्लीव्स के डिजाइनर सूट पहनना पसंद है, तो आप एक्ट्रेस के लुक्‍स को ट्राई कर सकती हैं।

नेट स्लीव्स विद कढ़ाई

यह सूट न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि इसकी कढ़ाई शानदार लुक दे रही है। आप इस सूट को अपने भाई की शादी में पहनकर आग लगा सकती हैं।

शॉर्ट कुर्ती विद एक्स्ट्रा लूज स्लीव्स

आज इस डिजाइनर एक्स्ट्रा लूज स्लीव्स कुर्ती को कॉलेज में भी पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

स्टनिंग सूट

इसमें एक्ट्रेस काफी एलिगेंट लग रही हैं। आप इस स्टाइलिश सूट को किसी मेहमान के घर भी पहनकर जा सकती हैं।

वेल्वेट स्लीव्स

यह सूट दिखने में काफी रॉयल है। शादी में इस वेलवेट सूट के साथ टाइट बन हेयर स्टाइल बनाकर अट्रैक्टिव लुक ले सकती हैं।

स्टाइलिश स्लीव्स विद हेवी एंब्रॉयडरी सूट

आप फेस्टिव सीजन इस सूट को पहनकर एलिगेंट दिख सकती हैं। इस सूट के साथ कर्ली हेयर स्टाइल बनाकर अपने रिश्तेदारो के होश उड़ा सकती हैं।

फ्लोरल स्लीव्स

माया अली के इस सूट का कलर काफी स्टनिंग लग रहा हैं। सूट की फ्लोरल स्लीव्स ने आउटफिट को काफी यूनिक और स्टनिंग लुक दिया है।

आप भी Maya Ali जैसे स्टाइलिश डिजाइनर सूट पहनकर चमक सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@official_mayaali)