लड़कियों की सबसे बड़ी इंस्पिरेशन पाकिस्तानी एक्ट्रेस Maya Ali है। शादी का सीजन हो या कोई खास इवेंट, हर लड़की कुछ खास ट्राई करना चाहती हैं। अगर आपको लूज या फुल स्लीव्स के डिजाइनर सूट पहनना पसंद है, तो आप एक्ट्रेस के लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।
यह सूट न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि इसकी कढ़ाई शानदार लुक दे रही है। आप इस सूट को अपने भाई की शादी में पहनकर आग लगा सकती हैं।
आज इस डिजाइनर एक्स्ट्रा लूज स्लीव्स कुर्ती को कॉलेज में भी पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
इसमें एक्ट्रेस काफी एलिगेंट लग रही हैं। आप इस स्टाइलिश सूट को किसी मेहमान के घर भी पहनकर जा सकती हैं।
यह सूट दिखने में काफी रॉयल है। शादी में इस वेलवेट सूट के साथ टाइट बन हेयर स्टाइल बनाकर अट्रैक्टिव लुक ले सकती हैं।
आप फेस्टिव सीजन इस सूट को पहनकर एलिगेंट दिख सकती हैं। इस सूट के साथ कर्ली हेयर स्टाइल बनाकर अपने रिश्तेदारो के होश उड़ा सकती हैं।
माया अली के इस सूट का कलर काफी स्टनिंग लग रहा हैं। सूट की फ्लोरल स्लीव्स ने आउटफिट को काफी यूनिक और स्टनिंग लुक दिया है।
आप भी Maya Ali जैसे स्टाइलिश डिजाइनर सूट पहनकर चमक सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@official_mayaali)