होने वाली दुल्‍हन पीवी सिंधु के स्टाइलिश आउटफिट्स


By Akshara Verma05, Dec 2024 05:06 PMjagran.com

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु खेल के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी फेमस हैं। वह जल्द ही शादी के पवित्र रिश्ते में बंधने वाली हैं। खिलाड़ी गेम के मैदान से लेकर किसी अवॉर्ड फंक्शन तक में हमेशा चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको पीवी सिंधु के कुछ ऐसे स्टाइलिश आउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं, जो आपको काफी अट्रैक्ट करेंगे।

स्टाइलिश फॉर्मल लुक

नेशनल बैडमिंटन स्टार का यह लुक देखने में ही काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। उन्होंने इस सिंपल आउटफिट के साथ सिर्फ एक गोल्डन रिंग पहनी हैं।

शिमरी सिल्ट गाउन

पीवी सिंधु का यह फुल स्लीव्स शिमरी सिल्ट गाउन उन्हें काफी मॉर्डन लुक दे रहा है। उनके हेयर स्टाइल ने लुक में चार-चांद लगा दिया है।

अट्रैक्टिव स्लीवलेस टॉप पेंट

पीवी की ड्रेस का कलर और स्टाइल काफी क्लासी लुक दे रहा है। आप ऐसी ड्रेस को स्टाइलिश गोल्डन चंकी ज्वैलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

बॉडीकॉन गाउन

इस गाउन का डिजाइन यंग गर्ल्स को काफी पसंद आता है। आप ऐसी ड्रेस को हाई हील्स और मैसी बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

ओवरसाइज शर्ट विद बैगी पेंट

सिंधु के हेयर स्टाइल ने उनके लुक को और ज्यादा हाइलाइट किया है। आप कैजुअल हैंगआउट पर इस तरह के स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।

स्कर्ट विद ऑफ शोल्डर टॉप

भारत की फेमस खिलाड़ी को उनके लुक्स को लेकर काफी जैसा कॉमेंट्स ओर प्यार मिलता है। उनके इस आउटफिट ने भी उनकी पर्सनैलिटी में एक बॉसी और क्लासी लुक दिया है।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@pvsindhu1)