साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जो लड़कियों को हमेशा अट्रैक्ट करता है। आजकल यंग गर्ल्स को साड़ियां पहनने का बेहद क्रेज है। लेकिन, उनके लिए साड़ी के पल्लू को संभालाना सबसे बड़ी चुनौती होता है।
अगर आप भी बार-बार साड़ी के पल्लू के गिरने से परेशान होती हैं, तो ट्राई कीजिए ये उपाय जो पूरे दिन आपकी साड़ी को परफेक्ट लुक देंगे।
पल्लू को सही तरीके से फोल्ड करना बेहद जरूरी है। साड़ी पहनते समय, पल्लू को शरीर के पास अच्छे से लपेटें और उसे थोड़ी सी टाइट नेस के साथ पकड़कर पिन से कंधे पर जोड़ दे।
पल्लू को सेट करने के लिए मजबूत पिन का इस्तेमाल करें। पिन को साड़ी के अंदर की तरफ करके लगाएं, जिससे पल्लू कंधे पर एक जगह टिका रहेगा।
पल्लू को थोड़ी टाइट नेस के साथ कंधे पर सही तरीके से पिन करें, ताकि वह बार-बार गिरने से बचें। आप इसे फ्री-पल्लू स्टाइल में भी कैरी कर सकती हैं।
शिफॉन जैसी हल्की साड़ियां संभालने में मुश्किल होती है, इसलिए आप इस साड़ियों के साथ कॉटन के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
इस्तेमाल घर के फंक्शनों में महिलाओं को बेहद काम करना पड़ता है। उस समय आप अपनी साड़ियों में डबल पिन लगाकर साड़ी के पल्लू को अच्छे से बांध सकती हैं।
यंग गर्ल्स अपनी साड़ी के पल्लू को एक जगह टिकने के लिए इस स्प्रे का उपयोग कर सकती हैं।
अपने पल्लू को एक जगह टिकाने के लिए आप इन चीजों को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik