ऑफिस-कॉलेज में सभी देखेंगे मुड़कर, Tara के इन कैजुअल लुक्स से लें इंस्पिरेशन


By Akshara Verma05, Feb 2025 10:03 AMjagran.com

बॉलीवुड इंडस्ट्री की गॉर्जियस एक्ट्रेस

इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आते ही अपनी एक्टिंग, स्टाइल, पर्सनैलिटी और फैशन सेंस से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

Tara के कैजुअल- स्टाइलिश लुक्स

जी हां, हम एक्ट्रेस Tara Sutaria की बात कर रहे हैं। आज हम ऑफिस-कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए एक्ट्रेस के कैजुअल आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें वह ट्राई कर सकती हैं।

लेदर स्कर्ट और ब्लैक हाई नेक टॉप

ऑफिस में स्टाइलिश दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, गोल्डन चंकी ज्वैलरी इस आउटफिट में चार-चांद लगा देगी।

शॉट्स के साथ ब्लेजर

Tara ने ब्लैक हाई नेक टॉप और शॉर्ट्स के साथ व्हाइट लॉन्ग ब्लेजर को स्टाइल किया हुआ है, जो बॉसी लुक दे रहा है। आप मेसी बन के साथ इस आउटफिट को ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस विद जैकेट

कॉलेज इवेंट के लिए यंग गर्ल्स इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए वह बोल्ड मेकअप के साथ खुले बालों का हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

पैंट और शर्ट

अगर आप डिसेंट के साथ क्लासी दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के जैसे पैंट्स और शर्ट पहन सकती हैं। यह आउटफिट काफी अट्रैक्टिव लुक देता है।

मॉडर्न बॉसी लुक

क्रीम कलर के फुल आउटफिट में एक्ट्रेस एकदम बॉसी वाइब दे रही हैं। ऑफिस के लिए यह आउटफिट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप कर्ली हेयर स्टाइल के साथ भी आउटफिट में चार चांद लगा सकती हैं।

श्रग के साथ शॉर्ट्स

एक्ट्रेस इस ड्रेस में अट्रैक्टिव के साथ स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने बूट्स, शॉर्ट्स और श्रग के साथ डिजाइनर एंब्रॉयडरी ब्रालेट टॉप को स्टाइल किया है। आप ऐसे आउटफिट को बीच पर ट्राई कर सकती हैं।

कॉलेज और ऑफिस गर्ल्स एक्ट्रेस Tara के इन डिजाइनर आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@tarasutaria)