ज्यादातर लड़कियों को शादियों में अपने आउटफिट्स के साथ मैचिंग नेकलेस की चिंता होने लगती है। आज हम Surbhi Chandana के नेकलेस की कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
डीप ब्लाउज डिजाइन और नूडल स्ट्रैप वाले सूट के साथ आप ऐसा कुंदन नेकलेस को कैरी कर सकती हैं। यह हार देखने में बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है।
यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस आर्टिफिशियल डायमंड के नेकलेस को ब्लैक लहंगे, साड़ी और वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपकी पर्सनैलिटी को बॉसी के साथ रॉयल लुक देगा।
एक्ट्रेस ने डिजाइनर साड़ी के साथ इस गोल्डन पर्ल चोकर नेकलेस को पहना हुआ है। आप भी पार्टीज में गॉर्जियस लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस का ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस आजकल ट्रेंड में है। आप नॉर्मल डिजाइनर कोऑर्ड-सेट सूट या वेलवेट कोऑर्ड-सेट सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके वेस्टर्न आउटफिट्स में भी चार चांद लगाएगा।
एक्ट्रेस ने खूबसूरत साड़ी के साथ मोती का येलो पेंडेंट स्टाइल किया है। अगर आप शादी या फंक्शन में कुछ सिंपल और डिसेंट नेकलेस ढूंढ रही हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
आप एक्ट्रेस के इस गोल्ड नेकलेस के साथ अपनी साड़ी को रॉयल लुक दे सकती हैं। यह नेकलेस डिसेंट के साथ साथ बेहद अट्रैक्टिव भी है।
एक्ट्रेस के सिल्वर चोकर का डिजाइन बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत है। आप इसे सिंपल सूट और लाइट लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
आप Surbhi Chandana के नेकलेस के खूबसूरत डिजाइन के साथ अपने नॉर्मल से लेकर हेवी आउटफिट को अट्रैक्टिव और रॉयल लुक दे सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@officialsurbhic)