देवर की शादी में हर भाभी का सपना होता हैं की वह सबसे ज्यादा सुंदर दिखें। महिलाएं पहले से ही कई तरह की साड़ी डिजाइन की तलाश करना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी स्टाइलिश लुक के लिए खूबसूरत साड़ी ढूंढ रही हैं, तो आप इस स्टोरी से आइडिया लें सकती हैं।
एक्ट्रेस का ब्लाउज साड़ी में चार चांद लगा रहा है। आप इस साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ शादी के किसी भी फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।
Divya Pillai की इस प्लेन येलो और पिंक साड़ी में उनका नेकलेस चार चांद लगा रहा है। आप ऐसी साड़ी को पहनकर स्टाइलिश के साथ-साथ स्लिम भी लगेंगीष।
एक्ट्रेस इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।
अभिनेत्री इन लाइटवेट रफल साड़ी में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। एक्ट्रेस की साड़ी का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव हैं। इसे आप मेहंदी फंक्शन में लाइट मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।
आजकल शादियों में लाइट हैवी साड़ी पहनने का ट्रेंड है। आप इस साड़ी को डार्क स्मोकी आई और न्यूड मेकअप के साथ अट्रैक्टिव लुक कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की यह रॉयल साड़ी हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस तरह की साड़ियों को आप शादियों में स्टाइलिश लुक देकर पहन सकती हैं। साथ ही, आप इस साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वेलरी को कैरी करके सबको अपने जलवे से अट्रैक्ट कर सकती हैं।
Divya Pillai की स्टाइलिश साड़ी लुक्स से आप अपनी देवर की शादी में खूबसूरत लुक ले सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@pillaidivya)