निकाह-वलीमा हर मौके पर जचेंगे Aina Asif के खूबसूरत सूट


By Akshara Verma06, Dec 2024 01:35 PMjagran.com

पाकिस्तान की हॉट एंड स्टाइलिश अभिनेत्री

अगर आप निकाह के लिए खूबसूरत, टेंडिंग और स्टाइलिश सूट ढूंढ रही हैं, तो आप आइना आसिफ के ऐसे सूट दिखाने जा रहे हैं, जो आपको निकाह में स्पोर्टलाइट बनाएंगे।

सिंपल एलिगेंट लुक

लाल कलर लड़कियों पर काफी खिलकर आता हैं। अगर आप भी अपनी आपा के निकाह में पटाखा लगना चाहती हैं, तो आइना के इस सूट को हैवी चूड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट का सिंपल स्टाइल अट्रैक्टिव लुक देगा।

स्लीवलेस सूट विद नेट श्रग

एक्ट्रेस की तरह इस सूट को यंग गर्ल्स निकाह में मिनिमल ज्वेलरी के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस सूट के साथ हाई पोनी हेयर स्टाइल आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाएगा।

प्रिंटेड सूट विद चुन्नी

निकाह में जरूरी नहीं की आप हैवी सूट में ही खूबसूरत लगें, एक्ट्रेस के इस सूट डिजाइन को हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल करके अपने लुक को ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।

ब्लैक कलर का एलिगेंट सूट

अगर आप अलग-अलग कलर के सूट पहनकर थक गई हैं, तो आप इस यह ब्लैक कलर के सूट को ट्राई कर सकती हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी को काफी रॉयल लुक देगा। इस सूट के साथ टाइट बन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

ग्रीन कलर का स्टनिंग सूट

अगर आप अपनी आपा के निकाह या वलीमे में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस के इस आउटफिट को स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।

गर्म सूट विद स्टाइल

सर्दियों के निकाह में सबको सुंदर और स्टाइलिश दिखने का मन करता हैं। अगर आपकी आपा का निकाह भी सर्दियों में हो रहा हैं, तो यह सूट आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

अगर आप अपनी आपा के निकाह में सारे रिश्तेदारों को बेहोश करना चाहती हैं, तो आप पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस के सुंदर सूट को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@ainaasifofficial)